उसको मुझसे शिक़ायत है
मैंने उसे याद नहीं किया
मुझे उससे शिक़ायत है
उसने मुझे याद नहीं किया
सितारे गवाह बन जाओ
चाँद भी उस शक्ल मैं आओ
जब मैंने उसे याद किया
ऐ जामे मुहब्बत तुझे साकी की क़सम
बता मेरे महबूब को याद की इंतिहा
मैंने उसे कितना याद किया-
रात डूब गयी , सितारे टूट गए
ऐ मेरी बेचैन करवटें तू ही बता
मैंने उसे कितना याद किया
माना ख्याल झूठे सही
अब ख्वाब तुम ही बताओ
मैंने उसे कितना याद किया !!!
- मुहम्मद शाहिद मंसूरी "अजनबी"
7th June. 2007,'248'
मैंने उसे याद नहीं किया
मुझे उससे शिक़ायत है
उसने मुझे याद नहीं किया
सितारे गवाह बन जाओ
चाँद भी उस शक्ल मैं आओ
जब मैंने उसे याद किया
ऐ जामे मुहब्बत तुझे साकी की क़सम
बता मेरे महबूब को याद की इंतिहा
मैंने उसे कितना याद किया-
रात डूब गयी , सितारे टूट गए
ऐ मेरी बेचैन करवटें तू ही बता
मैंने उसे कितना याद किया
माना ख्याल झूठे सही
अब ख्वाब तुम ही बताओ
मैंने उसे कितना याद किया !!!
- मुहम्मद शाहिद मंसूरी "अजनबी"
7th June. 2007,'248'
No comments:
Post a Comment