तुझे सोचता हूँ , तुझे चाहता हूँ
मैं शामो-सहर तुझे मांगता हूँ
ज़िन्दगी की डगर बड़ी है कठिन
कदम- दर-कदम खुद को लुटाता हूँ
न सोचूं तुझे तो कैसी सहर
न चाहूँ तुझे तो क्या चाहता हूँ
अपने हिस्से की खुशियाँ तेरे दामन में भर दूँ
कोई बता दे मुझे, बाद इसके भी क्या चाहता हूँ
- मुहम्मद शाहिद मंसूरी 'अजनबी'
25th Nov. 12, '277'
मैं शामो-सहर तुझे मांगता हूँ
ज़िन्दगी की डगर बड़ी है कठिन
कदम- दर-कदम खुद को लुटाता हूँ
न सोचूं तुझे तो कैसी सहर
न चाहूँ तुझे तो क्या चाहता हूँ
अपने हिस्से की खुशियाँ तेरे दामन में भर दूँ
कोई बता दे मुझे, बाद इसके भी क्या चाहता हूँ
- मुहम्मद शाहिद मंसूरी 'अजनबी'
25th Nov. 12, '277'
No comments:
Post a Comment