Followers

Tuesday, April 15, 2014

चाहता तो था तुझे अपनी आँखों से देखूं

चाहता तो था तुझे अपनी आँखों से देखूं
और उन आँखों को अपने सीने में छिपा लूँ
मगर शायद तुझे मंजूर न था

चाहता तो था तुझसे चार प्यार की बातें करूँ
और उन प्यार की बातों को अपने दिल में समा लूँ
मगर शायद तुझे मंजूर न था

चाहता तो था तेरे हाथ मेंहदी से रचे देखूं
और उस हिना की खुशबू को दामन में ले लूँ
मगर शायद तुझे मंजूर न था

चाहता तो था बादलों के झुरमुट में पानियों के साए में देखूं
और ऐसे झुरमुट को, उस साए में समेट लूँ
मगर शायद तुझे मंजूर न था

बस उम्मीद थी कि जा के तुझसे मिलूं
और उस वस्ल को 'अजनबी' के नाम कर दूँ
मगर शायद तुझे मंजूर न था

- मुहम्मद शाहिद मंसूरी 'अजनबी' 
2 nd Aug. 03 , '186'

No comments:

Post a Comment