शायद मैंने तुम्हें दिल से चाहा ही नहीं
गर चाहा तो सच्चे दिल से माँगा ही नहीं
गर खुदा से माँगा होता
तो तुम किसी और के नहीं होते
मेरे और सिर्फ मेरे होते
माना कि
साथ हमारे औरों की दुआएं न होती
मगर रब तो अपने साथ होता
बहारें न सही खिजां तो साथ होती
शोहरत और दौलत न सही
हमारी मुहब्बत तो साथ होती
कमी मेरी मुहब्बत में थी दोस्त
वरना तेरा महबूब तेरे पास होता
अब हालात को इल्जाम देना ठीक नहीं
देना ही है इल्जाम तो मुझे दो
ये हालात तो कल भी अपने थे
और आज भी अपने हैं
और शायद हमेशा हमारे रहते !!!
- मुहम्मद शाहिद मंसूरी 'अजनबी'
22nd Dec. 06, '241'
गर चाहा तो सच्चे दिल से माँगा ही नहीं
गर खुदा से माँगा होता
तो तुम किसी और के नहीं होते
मेरे और सिर्फ मेरे होते
माना कि
साथ हमारे औरों की दुआएं न होती
मगर रब तो अपने साथ होता
बहारें न सही खिजां तो साथ होती
शोहरत और दौलत न सही
हमारी मुहब्बत तो साथ होती
कमी मेरी मुहब्बत में थी दोस्त
वरना तेरा महबूब तेरे पास होता
अब हालात को इल्जाम देना ठीक नहीं
देना ही है इल्जाम तो मुझे दो
ये हालात तो कल भी अपने थे
और आज भी अपने हैं
और शायद हमेशा हमारे रहते !!!
- मुहम्मद शाहिद मंसूरी 'अजनबी'
22nd Dec. 06, '241'
बहुत खूब :)
ReplyDeleteबहुत सुन्दर !
ReplyDeleteबेटी बन गई बहू
बहुत सुन्दर
ReplyDelete