Followers

Wednesday, April 16, 2014

कुछ अहसास

1. 'किसी का प्यार अध्यन में विचलन का कारण है'
- 'अजनबी'

2. 'प्यार करके अपनी हंसियों और खुशियों से भरी ज़िन्दगी को ग़म और आंसुओं से भर लेना है'
-'अजनबी'

3. 'प्रत्येक मनुष्य को अपनी ज़िन्दगी में एक बार जरूर मीठे दर्द का मजा लेना चाहिए'
-'अजनबी'

4. ' बिना अनुभवों के ज़िन्दगी का फार तय करना अत्यधिक कठिन है'
- 'अजनबी'

- 9th May. 1999

5.   " एक अजीब सा अहसास, एक अनजानी छुवन एक अनदेखी आहट, लोगों ने जिसे प्यार कहा कहा है . लेकिन मैंने इसे अपनेपन की एक भावना कहा है "
- 'अजनबी'

6. 'कभी यादों को कोई लफ्जों में बाँध पाया है'
- 'अजनबी'

7. 'प्यार कोई चीज नहीं जो मुंह मांगी कीमत देने से हासिल हो जाती है या म्हणत और मशक्कत करने से हासिल हो जाती है . ये तो उन्हें मिलती है जो खुशकिस्मत होते हैं. खुशनसीब होते हैं जिनकी किस्मत में किसी का प्यार लिखा होता है'
- 'अजनबी'

8. 'वे बड़े नसीब वाले होते हैं. जिन्हें इस मीठे दर्द का अहसास करने का मौका हासिल होता  है. प्यार में रोना , तड़पना, रात दिन आहें भरना, रब से मिलन की दुआएं मांगते रहना, ये सब करना आम इंसान की बात नहीं'
- 'अजनबी'

23rd Apr. 2000

9. 'जिस्मो जान की जिसमें कोई कीमत नहीं होती वही सच्चा प्यार होता है'
- 'अजनबी'
14th Oct. 2000

10. ' इन्सान उम्र में कितना ही बड़ा हो जाये, भावनाओं से ऊपर उठकर भले ही वो अपने जेहन से सोचने लगे लेकिन उसने अपने जीवन में कभी भी प्यार किया है और उस प्यार का एक नन्हा सा हिस्सा का केवल अहसास अगर उसके दिल में मौजूद है तो ये अहसास कभी भी दर्द पैदा कर सकता है.
- 'अजनबी'
20th June. 2001



11. ' किसी का प्यार उसकी आँखों से पढ़ा जा सकता है. मैंने आपका प्यार उसकी आँखों में पढ़ा है. एक शायर का ये एक ख्वाब है जिसे वो क़लम के दायरे में क़ैद कर रहा है. हो सके तो अपने महबूब की आँखों से मेरे इस ख्वाब को पढ़ने की कोशिश करना'  
- 'अजनबी'

15th Mar. 02

No comments:

Post a Comment