ये हंसी में किसने ग़म घोल दिए
ये ख़ुशी में किसने ग़म तौल दिए
ये ख़ुशी में किसने ग़म तौल दिए
मैं चला तो था नेक राह पर
ये बरबादियों के रास्ते किसने खोल दिए
या अल्लाह ! मेरे महबूब को खुश रख
वो अलग बात है उसने वफ़ा के ऐसे मोल दिए
- मुहम्मद शाहिद अजनबी
22nd jan. 12, '293'
No comments:
Post a Comment