Followers

Tuesday, June 29, 2010

कम है समंदर

शायद मुहब्बत का जलता हुआ चिराग देखा है
मैंने तेरी आँखों में इक आफ़ताब देखा है

यूँ तो हर रोज खुशियों की दुनिया में रहा मैं
मगर तेरी आँखों में एक अजब ख्वाब देखा है

कम है समंदर, कम है दरिया, कम है सारा आलम
मैंने तेरी आँखों में मुहब्बत का वो ताब देखा है

फिजा में कहाँ है मयस्सर वो दिलनशीं टुकड़ा
मैंने तेरी आँखों में ऐसा माहताब देखा है

-मुहम्मद शाहिद मंसूरी "अजनबी'
'179' 10th June 2003

Dedicated to the art of my heart, my beloved, only and only my life ...
on your birthday, please accept this poem. i have nothing to give at this time, so accept it 
Meerut.

No comments:

Post a Comment