क्यों आती है जुदाई
क्यों मिलती है तन्हाई
किससे पूछूं किससे कहूँ
सारी दुनिया से अन्जान
अपने से अजनबी
फिर भी
मन में है इक लगन
कि वही है मेरा सजन
जो आँखों को रुलाये
दिल में दर्द जगाये।
हो दूर अब ये दूरी
न रहे कोई मजबूरी
मिले वो मुझसे आके
इन भीगी- भीगी रातों में
जिससे भीग जाये मेरा मन
और मेरा प्यारा सजन
पर किससे कहूँ कैसे कहूँ
जो बता दे जाकर उसे
कि
याद करता है तुझे इक "अजनबी"
- मुहम्मद शाहिद मंसूरी "अजनबी"
31st Aug. , 1999, '50'
खूबसूरत प्रस्तुति
ReplyDeleteबहुत बहुत शुक्रिया संगीता जी..
ReplyDeleteबेहतरीन रचना। आभार।
ReplyDelete