जिसे अपनी ज़िन्दगी बनाने चले थे
उसी से जुदा हो के चले हैं
खुशियों को दामन में समेट कर लाये थे
अश्कों की बरसात में भीग कर चले हैं
मुहब्बत की तिश्नगी में तबाह हुए
फिर भी यादों को छिपाकर चले हैं
आज उनका सेहरा फूलों से महका है
मेरी ज़िन्दगी में कांटे बो कर चले हैं
क्यों नाराज़ होता है उससे "अजनबी"
कुछ तो सोचकर बेवफाई करने चले हैं
- मुहम्मद शाहिद मंसूरी "अजनबी"
30th May, 2000
No comments:
Post a Comment