Followers

Wednesday, August 08, 2012

भीग गया दामन मेरा

आसमां पे छाई काली घटा बादल की
घटा लाई कुछ बूँदें सावन की बरसात की

भीग गया दामन मेरा इस बरसात में
बह गए दिल के अरमां इस बरसात में

दिल हो गया बाग़-बाग़ उन गुजरी यादों से
हो गए दूर दिल के ग़म इन प्यारी यादों से

मन भटका कुछ इधर-उधर इस बरसात से
याद आये बीते लम्हे इस बरसात से

दिल में उठी फिर से कसक आज उनसे मिलने की
पर यकीं है हमें वो न मिलेंगे इस भीगी बरसात में

- मुहम्मद शाहिद मंसूरी "अजनबी"
5th Dec. 1998 '126'

No comments:

Post a Comment