Followers

Friday, July 20, 2012

बहारों के साये में तुम्हीं तो लाये हो मुझे

जिसे समझो अपना
वही हो जाता है पराया
क्या तुम भी हो जाओगे ऐसे मेरे यारा

लाखों में से है मैंने तुमको चुना
बस तुमको ही है दिल में बसाया
क्या भूल तो जाओगे मुझे मेरे यारा

साँसों की साँसों में तुमको है समाया
अपने हर सू बस तुमको ही पाया
क्या तन्हा छोड़ तो जाओगे मुझे मेरे यारा

रुसवा करके जहाँ को है तुमको अपना बनाया
नज़रों में अपनी बस तुमको ही छिपाया
क्या गर्दिशों में छोड़ तो जाओगे मुझे मेरे यारा

बहारों के साये में तुम्हीं तो लाये हो मुझे
उल्फत की राहों पर तुम्हीं ने चलना सिखाया
क्या भंवर में ही छोड़ तो जाओगे मुझे मेरे यारा

- मुहम्मद शाहिद मंसूरी "अजनबी"
29th July, 2000 '108'

1 comment:

  1. बहुत ही खुबसूरत ख्यालो से रची रचना......

    ReplyDelete