तू ही बता दे
इस ओर नज़र आता है कैरियर
उस ओर खींचता है उसका प्यार
ऐसे हालातों में ठहरी हुई है मेरी मझधार
आता है जब तूफ़ान
सोचता है तब मेरा मन
जाएं किस ओर
इस ओर या उस ओर
हासिल करने हैं दोनों साहिल
मगर पायें पहले कौन सा साहिल
समंदर के बीचों- बीच खड़े होकर
आज सोच रहा हूँ मैं यही
पहले किस साहिल पर है जाना सही
बता दे आज तू ही बता दे !!!
- मुहम्मद शाहिद मंसूरी "अजनबी"
'21' 7th May, 1999
बड़ी विकट समस्या है ...कैरियर देख लो दूसरा साहिल अपने आप मिल जायेगा ...
ReplyDeleteबड़ी विकट समस्या है . समाधान संगीता जी से बता दिया है
ReplyDelete