Followers

Tuesday, August 23, 2011

बहारों का शमां बिखेर दिया

मैं उजड़ा चमन था
तुमने मेरी ज़िन्दगी में आके
बहारों का शमां बिखेर दिया
ग़मों का साया ओढ़ लिया
ऐसे नहीं होगा प्यार मेरे यार
फिर कैसे होगा प्यार मेरे यार

मैं भी नहीं समझता
तू भी नहीं जानती
मैं मरूँगा तेरे लिए
तू जियेगी मेरे लिए
ऐसे ही होगा प्यार मेरे यार

बस इतना है-
मेरी ज़िन्दगी ग़मों का सागर थी
तुमने मेरी ज़िन्दगी में आके
मुहब्बत का सागर बना दिया
मैं अपने से "अजनबी" था
तुमने मुझे सच्चे यार से मिला दिया

- मुहम्मद शाहिद मंसूरी "अजनबी"

'64' 7th June 2000


3 comments:

  1. मेरी ज़िन्दगी ग़मों का सागर थी
    तुमने मेरी ज़िन्दगी में आके
    मुहब्बत का सागर बना दिया....सब कुछ तो कह दिया आपने....

    ReplyDelete
    Replies
    1. कभी मोहब्बत लिखता हूँ,कभी मोहब्बत का दर्द लिखता हूँ..
      कभी मोहब्बत की सरगर्मी,कभी मोहब्बत है सर्द लिखता हूँ..
      जाने मैं कैसे मुफलिसी के दामन में उलझ गया हूँ..
      की तुम्ही को दर्द की वजह,तुम्ही को हमदर्द लिखता हूँ...
      ©~नादान
      २०११


      कभी ग़मों का सागर है,कभी खुशियों की बस्ती है..
      कभी लडखडाये,कभी संभले,ये ऐसी ही कश्ती है..
      जो ये ना मिल पाए तो खुदा कहते हैं इसको सब..
      जो ये मिल जाए तो लगता है चाहत कितनी सस्ती है...
      ©~नादान
      २०११


      क़त्ल करती है हमारा,तेरी हर अदा बड़ी कातिल है..
      फिर भी तेरा यूँ इतराना तारीफ के काबिल है..
      जब से हुई है मोहब्बत तुझसे दुनिया खूबसूरत लगती है..
      और लगे भी क्यूँ ना आखिर इसमें तू जो शामिल है..
      ©~नादान
      २०११


      जो संभल कर चलना था तो इश्क न करते..
      जो ज़माने से डरना था तो इश्क न करते..
      बड़ी शिद्दत से होता है,ये यूँ ही नहीं होता..
      जो जहां आबाद करना था तो इश्क न करते...

      Delete
  2. HAVE A VERY HAPPY N PROBLEM FREE LIFE SIR.......... N ALWAYS KEEP SMILING :-):-)... SIR.....

    ReplyDelete