Followers

Thursday, August 02, 2012

वो दीवानी और मैं दीवाना हो गया

दुनिया में ये चर्चा आम हो गया
वो दीवानी और मैं दीवाना हो गया

उसका दिल और मेरा दिल कहीं खो गया
वो दीवानी और मैं दीवाना हो गया

दोनों को अजब सा नशा छा गया
वो दीवानी और मैं दीवाना हो गया

दोनों की नींदें उड़ गयीं और चैन खो गया
वो दीवानी और मैं दीवाना हो गया

दीवानों की फेहरिस्त में इक नाम और आ गया
वो दीवानी और मैं दीवाना हो गया

-
मुहम्मद शाहिद मंसूरी "अजनबी"
5th Aug. 2000, '120'









No comments:

Post a Comment